biharstet.in.in STET apply online, STET Bihar Application Form, bihar education bih nic in STET bihar 2025, Stet application form apply, BSEB STET apply 2025, bseb STET application form link.
Bihar Stet Application Form 2025 process will start from 11th January 2025. |
Bihar Board STET 2025 Application Process will be on 11 January 2025, by Bihar Education Department Patna, and the last date for the BSEB STET Application Form 2025 is 28 January 2025.
बिहार बीएसईबी एसटीईटी 2025 के लिए परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 January 2025 से शुरू होगी, इसकी अंतिम तिथि 28 January 2025 निर्धारित की गयी है।
Bihar STET 2025: Overview
Particulars | Details |
---|---|
Bihar STET Admission Apply 2025 Link | Click Here |
Bihar STET Admission 2025 Apply Start Date | 1th January 2025 |
Bihar STET Admission 2025 Apply Last Date | 28th January 2025 |
Bihar STET Notification 2025 | Download |
Bihar STET Student Login | Click Here |
Mode of Apply | Online |
Application Fee | For SC/ST: 760₹/- for Only one Paper and 1,140₹/- for Both Paper. For Others: 960₹/– for Only one Paper and 1,440₹/- for Both Paper. |
Types Of Payment Methods | Credit Card, Debit Card, Net Banking, E-Challan, or UPI |
Managing Board Authority | Bihar School Examination Board |
Selection Based on Merit List | Releasing Soon. |
Official Website | http://www.bsebstet.com |
Bihar STET 2025 Notification Pdf Download
आप सभी आवेदकों से अनुरोध है की, अपने परीक्षा फॉर्म के आवेदन से पहले बोर्ड द्वारा जारी उक्त विज्ञपति (Bihar STET Notification) को जरूर पढ़े।
Apply Direct link | Eligibility Criteria | Informations | Apply Ways |
Reservation | Highlight | Full Process | Selection Process |
Notification Pdf | Contact Numbers | Answer Key | FAQ’s |
आवेदन प्रक्रिया में किसी प्रकार की कोई परेशानी होने पर छात्र बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर 8859764188 व 9546114508 पर सम्पर्क कर सकते है। |
बीएसईबी एसटीईटी 2025 के माध्यम से परीक्षा आवेदन पत्र में विवरणों को शुद्ध-शुद्ध अंकित किए जाने के संबंध में आवश्यक मार्ग निर्देश :-
- इस परीक्षा हेतु ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने के इच्छुक / पात्र अभ्यर्थी को परामर्श दिया जाता है कि ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के क्रम में अपने सभी विवरणों को पूर्णतः सही-सही भरा जाना सुनिश्चित करेंगे।
- आवेदकों द्वारा ऑनलाइन भरे गए परीक्षा आवेदन के विवरणों के आधार पर समिति द्वारा उनका प्रवेश पत्र निर्गत किया जाएगा।
- आवेदकों की सुविधा के लिए परीक्षा आवेदन पत्र का प्रपत्र समिति के पोर्टल पर अपलोड किया गया है। आवेदकों को परामर्श दिया जाता है कि वे प्रथमतः आवेदन प्रपत्र डाउनलोड कर लें तथा उसमें वांछित विवरणों को पहले मली-भाँति कलम (Pen) से भर लें तथा उसके उपरांत इन विवरणों को पोर्टल पर ऑनलाइन प्रविष्ट करें। यह कार्य मात्र आवेदन के पोर्टल पर विवरणों की ऑनलाइन शुद्ध-शुद्ध प्रविष्टि के उद्देश्य से किया जाना है। अतएव डाउनलोड किए गए आवेदन प्रपत्र को भौतिक रूप से न तो समिति कार्यालय में भेजे जाने की आवश्यकता है और न ही इसे स्वीकार किया जाएगा।
- वैसे इच्छुक आवेदक जो ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र साइबर कैफे के माध्यम से भर रहे हैं उन्हें परामर्श दिया जाता है कि वे स्वयं साइबर कैफे में बैठकर कम्प्यूटर स्क्रीन पर विवरणों की, की जा रही प्रविष्टि (Entry) का सतर्कता पूर्वक अवलोकन करते रहेंगे तथा यह आश्वस्त होकर कि सभी विवरण सही-सही एवं त्रुटिरहित भरे गए हैं, वे अपने आवेदन को Submit करेंगे। आवेदक आवेदन पत्र भरने के पूर्व View बटन को Click कर अपने द्वारा भरे गए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र को पुनः जाँच (Review) कर लें। यदि ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र में कोई त्रुटि हो तो Edit बटन को Click का अपना वांछित विवरण सुधार करते हुए अपने आवेदन को सुरक्षित करने के लिए Save बटन पर Click करें। Submit किए जाने के पश्चात त्रुटि के निराकरण से संबंधित कोई भी अनुरोध स्वीकार्य नहीं होगा।
- कभी-कभी ऐसा देखा गया है कि ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय ‘EBC (अत्यंत पिछड़ा वर्ग)‘ के आवेदक द्वारा पोर्टल पर त्रुटिवश ‘EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग)‘ श्रेणी तथा ‘EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग)‘ के आवेदक के द्वारा ‘EBC (अत्यंत पिछड़ा वर्ग) श्रेणी अंकित कर दिया जाता है, जो पूर्णतः गलत है। आवेदक द्वारा अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में अंकित किए गए आरक्षण श्रेणी के आधार पर ही उनका परीक्षा परिणाम तैयार होगा तथा उक्त के आधार पर ही संस्थान आवंटन का निर्धारण किया जाएगा। त्रुटिपूर्ण आरक्षण श्रेणी अंकित किए जाने की स्थिति में उनका परीक्षा परिणाम एवं संस्थान आवंटन प्रभावित हो सकता है, जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही आवेदक की होगी। अतः आवेदक आरक्षण श्रेणी अंकित करने में पर्याप्त सतर्कता बरतेंगे।
- निर्धारित अवधि में विहित शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन जमा नहीं किए जाने वाले आवेदकों का प्रवेश पत्र निर्गत नहीं किया जाएगा। दिए गए विवरण युक्त प्रवेश पत्र ही
- अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन माध्यम से भरे गए आवेदन पत्र में निर्गत किया जाएगा। मूल प्रवेश पत्र निर्गत होने के उपरांत किसी भी विवरण में किसी भी संशोधन का अनुरोध कदापि मान्य नहीं होगा।
Bihar STET 2025 Application Form Apply Online Process
आप इन 3 चरण में बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर BSEB STET के माध्यम से ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र (Application Form) को ऑनलाईन भरने की प्रक्रिया को अपना सकते हैं।
- वेबसाइट https://www.bsebstet.com पर आवेदन की प्रक्रिया तीन चरण में पूर्ण होगी।
- पंजीकरण,
- फॉर्म भरना,
- परीक्षा शुल्क का भुगतान।
पहला चरण: (ⅰ) पंजीकरण (Registration)
प्रथम बार में अभ्यर्थी “Register (New Candidate)” पर क्लिक करें। तत्पश्चात् Initial Registration का पेज खुलेगा। उस पेज पर अभ्यर्थी का नाम, ई-मेल, मोबाईल नम्बर तथा पासवर्ड अंकित कर Register बटन पर क्लिक करेंगे। आवेदक को “Register” बटन पर क्लिक करने से पहले सावधानी पूर्वक भरे गये विवरणों की जाँच करनी होगी, क्योंकि इसके बाद के चरण में आवेदन में परिवर्तन करने की अनुमति नहीं होगी। Register करने के पश्चात आपके पंजीकृत मोबाईल पर SMS के माध्यम से एक OTP भेजा जायेगा, जिसका उपयोग करते हुए ऑनलाइन पंजीकरण का कार्य सम्पन्न करेंगे। इसके पश्चात आवेदन पत्र भरने के लिए Log-in कर सकेंगे।
दूसरा चरण: (ⅱ) आवेदन पत्र भरना (Fill Application Form)
पोर्टल के मुख्य पेज पर Log-in करने पर आवेदन-पत्र का पेज खुलेगा। उस पेज पर अभ्यर्थी अपना व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक-प्रशैक्षणिक विवरण भरेंगे। उसके बाद अपना फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करेंगे। अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र में दी गई सभी प्रवष्टियों को भरने के उपरांत ‘Save’ बटन पर क्लिक करेंगे। तत्पश्चात ‘Preview‘ बटन पर क्लिक कर आवेदन पत्र में अंकित सभी प्रवष्टियों की सतर्कता पूर्वक जाँच करेंगे और आवश्यकता होने पर त्रुटि सुधार हेतु ‘Edit‘ बटन पर क्लिक कर संशोधन कर पुन: ‘Save’ बटन पर क्लिक करेंगे।
तीसरा चरण: (ⅲ) परीक्षा शुल्क भुगतान करने की प्रक्रिया (Pay Examination Fee)
अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र भरने के उपरांत परीक्षा शुल्क भुगतान हेतु ‘Pay’ बटन पर क्लिक करेंगे जो आवेदन पत्र के निचले भाग में उपलब्ध रहेगा। परीक्षा शुल्क की राशि Debit Card/Credit Card/Net Banking/UPI के माध्यम से भुगतान करने की अनुमति होगी। इसके अलावे अन्य कोई माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान स्वीकार नहीं होगा।
Eligibility Criteria for BSEB STET 2025 Apply Online
You can check BIHAR STET 2025 ELIGIBILITY CRITERIA for Paper 1 (Secondary) and for Paper 2 (Senior Secondary) in the table given Below:
Paper 1 (Secondary) | Paper 2 (Senior Secondary) |
---|---|
1. Candidate must have Bachelor/ Master Degree with 50% Aggregate. 2. Candidate must have B.Ed Degree. | 1. Candidate must have Master Degree with 50% Aggregate. 2. Candidate must have B.Ed Degree. |
Bihar STET 2025 Highlights
- 21 December 2025:- बिहार एसटीईटी 2025 की विज्ञापति जारी की जाएगी।
- 21 December 2025:- बिहार एसटीईटी 2025 की प्रक्रिया 11 January 2025 से शुरू की जाएगी।
- 05 January 2025:- बिहार एसटीईटी 2025 की प्रक्रिया 05 Janruary 2025 तक की जाएगी।
बिहार एसटीईटी 2025 परीक्षा में भाग लेने के लिए इक्छुक छात्र को सूचित किया जाता हैं की, बिहार बोर्ड एसटीईटी 2025 हेतु आवेदन फॉर्म भरने की प्रतिक्रिया शुरू कर दी गयी हैं।
BSEB STET Bihar Notification Pdf Download
BSEB STET 2025 Important Date
Events Name | Dates |
---|---|
Release of Official Notification For Bihar STET 2025 | 10 January 2025 |
Start Date Of Submission Of BSEB STET Application Form | 11 January 2025 from 4:30 PM. |
Last Date Of Submission Of STET Application Form | 28 January 2025 till 11:59 PM |
Last Date For STET Application Form (1st Extended) | 05 February 2025 till 11:59 PM. |
Last Date For STET Application Form (2nd Extended) | Announced Soon. |
Last Date For STET Application Form (3rd Extended) | Announced Soon. |
Bihar STET Dummy Admit Card 2025 Publish Date | 15 February 2025 |
Bihar STET Dummy Admit Card 2025 Download Last Date | 17 February 2025 |
Bihar STET Dummy Admit Card 2025 Correction Last Date? | 17 February 2025 till 11:59 PM. |
Bihar STET 2025 Admit Card (Paper 1) | 21 February 2025. |
Bihar STET 2025 Admit Card (Paper 1) | 54 February 2025. |
Bihar STET 2025 Exam Date (Paper 1) | 5 March, to 7 March 2025. |
Bihar STET 2025 Exam Date (Paper 2) | 8 March, to 10 March 2025. |
Bihar STET 2025 Answer Key (Paper 1) | 12th April 2025. |
Bihar STET 2025 Answer Key (Paper 2) | 17th April 2025 |
Bihar STET 2025 Result | Announced Soon. |
www.bsebstet.com Bihar STET 2025 Required Documents
- Matriculation (10th) Marksheet & Certificate for Date of Birth,
- Intermediate (12th) Marksheet & Certificate,
- Graduation Marksheet & Certificate,
- Post-Graduation Marksheet & Certificate (If Applicable),
- B.Ed Marksheet & Certificate,
- Other Educational Qualifications (If any),
- Caste Certificate for Scheduled Caste/Tribe candidates,
- Non Creamy Layer Certificate for EBC/ BC candidates,
- Disability certificate (If Applicable).
Bihar STET 2025 Contact Numbers
HelpLine Numbers for Colleges | 88597-64188 |
HelpLine Number for Students | 95461-14508 |
HelpLine email ID | stet2024helpdesk@gmail.com |
Helpline Time | 10:00 AM to 6:00 PM (all working Days) |
Important Links of BSEB STET 2025 Application Form
Direct Link to Fill BSEB STET 2025, Application Form | Click Here |
STET 2025 Notification | Click Here |
Official website | Click Here |
Home Page | www.biharstet.in |
FAQ’s – Bihar STET 2025 Application Form Apply Online
What is the official website of Bihar STET 2025?
The official website of Bihar STET 2025 is www.biharstet.in or www.bsebstet.com.
What is the last date to fill Bihar STET 2025 Application form?
The last date to fill application form is 28 January, 2025 but it is extended to 05 February, 2025.
What is the application fee for BSEB Stet 2025?
Application Fees depends on the category of students i.e.
For SC/ST: 760₹/- for Single Paper and 1,140₹/- for Both Paper.
For Others: 960₹/- for Single Paper and 1,440₹/- for Both Paper.
STET BIHAR Application Form, BSEB STET Online Apply 2025, BIHAR STET 2025, www.bsebstet2024.com, www.biharstet.in, Bihar Board STET Exam 2025, Bihar STET Form Online, BSTET 2024, BSTET 2025 application form online.